
तेतुलमारी में कोलकर्मी की मौत, नियोजन की मांग को ले धरना
डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) :
बीसीसीएल के तेतुलमारी कोलियरी से ड्यूटी खत्म कर चंदौर बस्ती स्थित अपने घर लौट रहे कोल कर्मी हुबलाल बाउरी (53 वर्ष) शनिवार को रास्ते में गिर पड़ा। कर्मी को इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल धनबाद भेजा गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृत हुबलाल तेतुलमारी कोलियरी में केबल मेन के पद पर कार्यरत था। इधर विभिन्न श्रमिक संगठन के नेताओं के साथ परिजन शव लेकर
तेतुलमारी कोलियरी कार्यालय पहुंचे और वहीं धरना पर बैठ ग ए। वे मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग कर रहे थे।
धरनास्थल पर पहुंचे विधायक मथुरा व विधायक शत्रुघ्न
घटना की जानकारी पाकर टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो तथा बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो धरनास्थल पर पहुंचे। विधायक द्वय ने परियोजना पदाधिकारी एस के दास के साथ वार्ता की। वार्ता में मृतक के पुत्र पथिक बाउरी को प्रोविजनल नियोजन दिया गया। तब जाकर तीन घंटे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा।
तृतीय पाली में गया था ड्यूटी
मृत हुबलाल तृतीय पाली में ड्यूटी करने गया था। ड्यूटी खत्म कर शनिवार सुबह वह घर लौट रहा था। इस दौरान तेतुलमारी पार्क के पास वह अचानक जमीन पर गिर गया।
वार्ता में ये थे शामिल
वार्ता में सिजुआ क्षेत्रीय एपीएम जगदीश कर्मकार, एसके दास, रमेश कुमार सिंह के अलावा यूनियन प्रतिनिधियों में रामप्रीत यादव, अशोक ठाकुर, पूर्व पार्षद बिरजू बाउरी, मो शरीफ, विपिन राय, वीरेंद्र ठाकुर, बबलू बाउरी, धर्मेंद्र बाउरी आदि शामिल थे।