

तेतुलमारी में गैस सिलेंडरों में विस्फोट, बाइक क्षतिग्रस्त
डीजे न्यूज, तेतुलमारी(धनबाद): धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेयडीह बाजार स्थित खेदन सोनार की जनता साइकिल दुकान में रविवार को एक के बाद एक गैस सिलेंडरों में भीषण विस्फोट हो गया। धमाकों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखे सामानों को नुकसान पहुंचा है। दुकान के बाहर खड़ी एक बाइक खाक हो ग ई, जबकि दूसरी बाइक को भी क्षति पहुंची है। सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तबतक सामान और बाइक राख में तब्दील हो चुका था।
स्थानीय लोगों के मुताबिक इस दुकान में साइकिल और मोटरसाइकिल के स्पेयर पार्ट्स बेचने के साथ-साथ अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम भी होता है। इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
इस भयावह घटना के बाद पांडेयडीह बाजार के लोगों में दहशत का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रहे गैस रिफिलिंग के धंधे पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति न हो। समाचार लिखे जाने तक
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम अभी भी मौके पर मौजूद है।
