























































तेतुलमारी में अपराधियों ने किराना स्टोर के मालिक अर्जुन को मारी गोली

बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
डीजे न्यूज, तेतुलमारी(धनबाद):तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक के समीप स्थित पेट्रोल पंप के पास शनिवार देर रात अपराधियों ने किराना स्टोर के मालिक अर्जुन महतो व उसके पिता गेंदू महतो पर फायरिंग कर दी। घटना में अर्जुन को दो गोलियां लगी है। जख्मी अर्जुन को एसजेएस अस्पताल धनबाद में भर्ती कराया गया है। वारदात को दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया है। घटना को अंजाम देने के बाद चारों धनबाद की ओर भाग निकले। जख्मी अर्जुन दुकान बंद कर अपने पिता के साथ तिलाटांड़ स्थित आवास जा रहा था। इसी दौरान पेट्रोल पंप के पास अपराधियों ने निशाना बनाया। भुक्तभोगी अर्जुन के पिता गेंदू ने बताया कि अपराधी कपड़ा से मुंह ढककर रखा था। हेलमेट भी पहने था। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की।



