
तेतुलमारी कोल डंप के मजदूरों ने किया प्रदर्शन
मजदूरों ने कहा अवैध कोयला कारोबार रोक डंप में उपलब्ध कराएं कोयला
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र के तेतुलमारी कोल डंप के असंगठित मजदूरों ने रविवार को चेक पोस्ट के समीप प्रदर्शन किया। वे परियोजना से कोयला चोरी पर रोक लगाने व कोल डंप में समुचित मात्रा में कोयला उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। मजदूरों ने परिवहन कार्य बाधित कर दिया। आंदोलनकारी सीआइएस एफ पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। असंगठित मजदूरों के अध्यक्ष अशोक ठाकुर व मनोज निषाद ने संयुक्त रूप से बताया कि मजदूरों को ट्रकों में लदाई के लिए डंप पर समुचित मात्रा में कोयला नहीं मिल पाता है। प्रबंधन से मांग करने के बावजूद पहल नहीं किया जा रहा है। जबकि
तेतुलमारी में संचालित एलएलपी नामक आउटसोर्सिंग कंपनी पैच से हाइवा के माध्यम से रात को अवैध रूप से कोयला निकाला जाता है। अवैध कोयले को डिपू में गिराया जाता है। घंटों बाद प्रबंधन के साथ मजदूरों के प्रतिनिधि की वार्ता हुई, जिसमें सोमवार को सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में वार्ता पर सहमती बनी। इसके बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया। आंदोलन में मनोज निषाद, अजीत रवानी, जितेंद्र निषाद, फेकू निषाद, रामलाल चौहान, मीना देवी, अमोला देवी, राखी देवी, फूलमती देवी, तारा देवी, रीना देवी, महेंद्र सोनार आदि शामिल थे। इधर एलएलपी आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक कामरान रिजवी ने कहा कि आरोप निराधार है। आउटसोर्सिंग कंपनी का काम कोयला उत्पादन कर बीसीसीएल को देना है।