


टेट के मुद्दे पर संघर्ष करने का निर्णय
डीजे न्यूज, धनबाद: अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ  धनबाद की बैठक सोमवार को गोल्फ ग्राउंड में हुई। बैठक में टेट एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने की। बैठक में टेट के मुद्दे पर मजबूती से विभिन्न स्तरों पर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। संघर्ष के लिए सहयोग राशि यथाशीघ्र  देने की  अपील सदस्यों से की गई। शिक्षकों को व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से विरोध  दर्ज कराने पर सहमति बनी। एसएलपी हेतु  शेष सभी शिक्षकों से संघर्ष शुल्क अविलंब जमा करने की अपील की गई। विभिन्न अंचलों एवं जिला कमिटी के रिक्त पदों पर शीघ्र मनोनयन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला महासचिव सियाराम प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष संजीव कुमार एवं रामलखन कुमार ,संयुक्त सचिव संध्या कुमारी, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार, पूर्व उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, विभिन्न अंचलों के शिक्षक प्रतिनिधि सुनील कुमार राय, कृष्णा कुमार, राकेश लाल, जुनैद अंसारी ,अशोक वर्मा, मुन्ना कुमार ,रामचंद्र मिश्र , सुरेश चौधरी, परेश योगी, राजेश कुमार पाल, जयप्रकाश, जयंत चक्रपाणि, कुमार वंदन, संतोष कुमार, अखिलेश सिंह, स्वाति, नवीन कुमार, सतीश झा, मेघनाथ मंडल, पंकज कुमार, सदानंद यादव, अनूप बाजपाई, धनंजय प्रसाद, संध्या रानी, नजरूल हसन, सुरेश कुमार, कुलदीप प्रसाद, अवनिकांत झा आदि शामिल हुए।
