Advertisements



टेंपो पलटने से चार जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बलियापुर- झरिया रोड पर कुसमाटांड के पास शनिवार की शाम टेंपो पलट जाने से चालक समेत उसपर सवार चार लोग जख्मी हो ग ए। जख्मियों का इलाज बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया गया। गंभीर रूप से जख्मी बेड़ा नियामतपुर गांव निवासी 60 वर्षीय मौसीम शेख को धनबाद रेफर कर दिया। अन्य घायलों में 28 वर्षीय शेख अफरुद्दीन तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम रीता मुखर्जी शामिल है। एएनएम अपनी ड्यूटी में सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इसी टेंपो पर सवार होकर बलियापुर आ रही थी। घटना के बाद जख्मी हालत में टेंपो चालक फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक इसकी सूचना बलियापुर पुलिस को नहीं दी गई है।
