


तेजस कप 2.0 अंडर-13 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): टाटा डिगवाडीह मैदान में सोमवार को तेजस कप 2.0 अंडर-13 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में ओडिशा और झारखंड की विभिन्न टीमें भाग ले रही है।
बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील झरिया डिवीजन के हेड – एडमिनिस्ट्रेशन श्वेता मिश्रा ने शिरकत कीं।
उन्होंने लड़कियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि इस तरह की भागीदारी उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में खेलों की अहम भूमिका पर भी बल दिया।
इस टूर्नामेंट में टाटा स्टील की पांच इकाइयों — जामाडोबा, नोआमुंडी, जोड़ा, जमशेदपुर और कलिंगानगर की टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता युवा फुटबॉल खिलाड़ियों को अपने कौशल और खेल के प्रति जुनून प्रदर्शित करने का मंच प्रदान करती है।
जैसे ही टीमें मैदान में उतरीं, पूरे माहौल में उत्साह और रोमांच भर गया, जो एक जोशीले और रोमांचक मुकाबले का संकेत दे रहा था।
सशक्त सहयोग और सच्ची खेल भावना के साथ आयोजित तेजस कप 2.0 अंडर-13 बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट एक यादगार आयोजन साबित होने जा रहा है। यह प्रतियोगिता न केवल खेल के प्रति उत्साह को प्रोत्साहित करेगी, बल्कि नई पीढ़ी की फुटबॉल प्रतिभाओं को प्रेरित करते हुए उनके सपनों को पंख देने का कार्य भी करेगी।
