तेज रफ्तार टोटो पलटी, चालक जख्मी

Advertisements

तेज रफ्तार टोटो पलटी, चालक जख्मी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): झरिया -बलियापुर मुख्य मार्ग पर धनुडीह ओपी क्षेत्र के सूर्योदय नर्सिंग होम के पास शनिवार को तेज रफ्तार  टोटो पलटी मार दी। घटना में बेलगड़िया निवासी चालक मनीष चौहान (32 वर्ष) जख्मी हो गया। उसके दाहिने हाथ के कंधे में चोट लगी है। चोट इतनी गहरी थी कि एकाएक उसके दाहिने काखीं का एक नस फट गया और देखते ही देखते सड़क पर रक्त बहने लगा।
ओपी प्रभारी पंकज कुमार, एएसआई रामू पासवान, ह्रदया राम के आलावे नर्सिंग होम के संचालक नरेश यादव घटनास्थल पहुंचे। जख्मी टोटो चालक की सड़क पर ही तत्काल मलहम पट्टी कर बेहतर सलाह के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। पुलिस टोटो जब्त कर ओपी ले आई है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top