




तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, तीन घायल
कोडरमा जिला के फुटलाही गांव के विजय हांसदा व उसके दो दोस्त हुए हैं घायल
डीजे न्यूज, तिसरी(गिरिडीह) : तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार में जा रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में जोर का धक्का मार दिया जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनमें से एक की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही है। इस संबंध में बताया गया कि कोडरमा जिला के फुटलाही गांव के विजय हांसदा गावां की ओर से अपने दो अन्य साथियों के साथ फुटलाही स्थित घर लौट रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे बेकाबू पिकअप गाड़ी ने घंघरीकुरा-डोरंडा रोड पर हथियागढ़ मोड़ के पास आमने-सामने जोर का धक्का मार दिया। जिसके बाद बाइक सवार तीनों युवक बाइक के साथ सड़क पर ही गिर गए। वहीं धक्का मारने के बाद ड्राइवर पिकअप लेकर फरार हो गया। इस घटना में बाइक चालक का एक हाथ बुरी तरह से कट कर अलग हो गया है। जबकि एक पैर भी कट व टूट गया है। इस घटना के काफी देर तक तीनों घायल युवक सड़क पर ही कराहते रहें लेकिन किसी भी राहगीर ने उन घायल युवकों की मदद नहीं की। इसी दौरान उस रास्ते से गुजर रहे भंडारी के एक युवक ने रुककर घायलों का नाम-पता पूछा और इसकी खबर तिसरी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस घटना स्थल पहुंची और तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल लेकर गई। जहां पर घायलों का प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
