



तेज रफ्तार कार ने मोमोज विक्रेता को मारी टक्कर

इलाज के दौरान मौत, चालक फरार
डीजे न्यूज, धनबाद: धनबाद के राम मंदिर जोड़ाफाटक रोड पर बुधवार देर रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मोमोज का ठेला लगाने वाले रवि कुमार गुप्ता की मौत हो गई। परिवार का आरोप है कि कार (नंबर JH10BX-7596) के चालक गौतम दा उर्फ गौतम बंगाली ने लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए रवि को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
मृतक के भाई वरुण कुमार गुप्ता ने धनसर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 07 जनवरी की रात करीब 10 बजे दुर्घटना हुई। रवि को गंभीर चोटें आईं और उन्हें पहले पाटलिपुत्र नर्सिंग होम और फिर अशर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वरुण ने बताया कि उनका भाई फास्ट फूड का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। दुर्घटना के बाद कार क्षतिग्रस्त हालत में मौके पर खड़ी थी, लेकिन चालक भाग निकला। परिवार ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने शिकायत मिलने की पुष्टि की है और मामले की जांच शुरू कर दी है। चालक की तलाश की जा रही है। यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और हिट एंड रन मामलों में लापरवाही को उजागर करती है।



