





तेज रफ्तार बने हादसों की वजह, देवघर प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार रविवार को जिले में “रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” अभियान के तहत व्यापक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश प्रियदर्शी ने किया।
कार्यक्रम के दौरान जसीडीह, मधुपुर और पालोजोरी थाना क्षेत्रों में सभी प्रकार के छोटे-बड़े वाहन चालकों को पंपलेट बाँटकर सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी गई। वाहन चालकों को बताया गया कि तेज रफ्तार से वाहन चलाना दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है, इसलिए सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें।

अधिकारियों ने लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, शराब पीकर या मोबाइल फोन पर बात करते हुए वाहन न चलाने, रेस ड्राइविंग और ओवरटेकिंग से बचने जैसे बुनियादी नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस या प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर चालक और नागरिक का नैतिक दायित्व है।
