Advertisements










तीन साहसी गोताखोर सम्मानित

डीजे न्यूज, धनबाद:
स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में भटिंडा वॉटरफॉल के तीन साहसी गोताखोर मनोरंजन कुमार बाउरी, नितेश कुमार महतो एवं लखीराम बाउरी को सम्मानित किया गया।
इन साहसी गोताखोरों ने भटिंडा फॉल घूमने आए पश्चिम बंगाल के एक महिला एवं एक पुरुष पर्यटक, जो वॉटरफॉल में फिसल गए थे, को अपनी जान की परवाह किए बिना अदम्य साहस एवं तत्परता का परिचय देते हुए पानी से सकुशल बाहर निकाला था।













































