तीन रंगों में सजी हॉकी टीमों ने अंतिम जोहार के साथ किया गुरुजी को नमन

Advertisements

तीन रंगों में सजी हॉकी टीमों ने अंतिम जोहार के साथ किया गुरुजी को नमन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : झारखंड आंदोलन के नायक, झामुमो के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इस क्रम में हॉकी जामताड़ा की बालिका खिलाड़ियों ने KGBV दुलाडीह में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।

कार्यक्रम में तीन रंगों की टीमों में सजी बालिका खिलाड़ियों ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धासुमन अर्पित किया। छात्राओं ने कहा कि गुरुजी का जाना केवल एक नेता का जाना नहीं, बल्कि एक युग की विदाई है।

सभा में मौजूद प्रशिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी बाबा के जीवन संघर्ष को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा आदिवासी, शोषित, वंचित, गरीब और पिछड़े वर्ग की आवाज़ को मजबूती से उठाई। उनके विचार और आदर्श आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शक रहेंगे। इस भावुक क्षण में बालिका खिलाड़ियों की आंखें नम थीं। सभी ने उनके योगदान को याद करते हुए अंतिम जोहार अर्पित किया। उधर, रांची में जब दिशोम गुरु का पार्थिव शरीर पहुंचा, तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, बसंत सोरेन और कल्पना मुर्मू सोरेन समेत हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। बाबा के दोनों लाल अंतिम क्षण तक उनके साथ मौजूद रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top