
तीन महीने के खाद्यान्न का उठाव व डोर स्टेप डिलिवरी एक साथ करने का निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला ने शुक्रवार को सभी मार्केटिंग ऑफिसर, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, सहायक गोदाम प्रबंधक तथा डोर स्टेप डिलीवरी अभिकर्ताओं के साथ बैठक कर जून, जुलाई एवं अगस्त महीने के खाद्यान्न का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी एक साथ करने का निर्देश दिया।
पदाधिकारियों ने कहा कि 31 मई तक जून एवं जुलाई महीने का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी पूरा करें। वहीं अगस्त महीने का उठाव व डोर स्टेप डिलीवरी 1 जून से 15 जून तक पूरा करें। कार्य को समय पर पूरा करने के लिए परिवहन अभिकर्ताओं को अतिरिक्त वाहनों का प्रयोग करने का निर्देश दिया गया।
अधिकारियों ने कहा कि लाभुकों को जिस माह के लिए खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा, उस माह के लिए लाभुकों का अलग बायोमेट्रिक सत्यापन करना होगा।
बैठक में एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला के अलावा जिला आपूर्ति कार्यायल के कर्मी संदीप कुमार महतो, अमित कुमार व शाहबाज हुसैन अंसारी भी मौजूद थे।