

























































तीन दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक शुरू

छह माह के कार्यक्रमों की कार्ययोजना होगी तैयार
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): विश्व हिन्दू परिषद की तीन दिवसीय प्रान्त कार्यसमिति की बैठक का शुभारंभ शुक्रवार को कतरास हटिया स्थित राजस्थानी समाज धर्मशाला में हुई। बैठक का समापन रविवार को होगा।
पहले दिन धनबाद विभाग मंत्री राजेश दुबे ने बताया कि पिछले छह माह के सांगठनिक कार्यक्रमों की समीक्षा की जाएगी और आगामी छह माह के कार्यक्रमों की कार्ययोजना केंद्र एवं प्रान्त स्तर के अधिकारियों द्वारा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रान्त के विभिन्न जिलों से लगभग दो सौ जिला स्तर के कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं और आगमन का सिलसिला कल तक जारी रहेगा। धनबाद महानगर के लगभग 45 से 50 कार्यकर्ता बैठक को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर सक्रिय रूप से लगे हुए हैं। केंद्र, प्रान्त और विभाग स्तर के पदाधिकारी बैठक में उपस्थित हैं। कार्यकर्ताओं ने यह सुनिश्चित किया है कि बैठक में भाग लेने आए किसी भी अधिकारी को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में विहिप के जिलाध्यक्ष अशोक चौरसिया, कमलेश सिंह, विक्की सिंह, सोनू गिरी, दीपक मंडल, तापस दे, आनंद महतो, सोनू सिंह, आनंद खंडेलवाल, सुजीत, संजीव कुमार, दिलीप सिंह सहित अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।




