
तीन दिनों के बाद झामुमो का धरना खत्म, प्रशासन ने जांच का दिया भरोसा
मनरेगा और अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी पर जांच की मांग
एलआरडीसी ने तीन सप्ताह में कार्रवाई का दिया लिखित आश्वासन
डीजे न्यूज, गावां, गिरिडीह : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) का गावां प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया। प्रशासन की ओर से तीन सप्ताह के भीतर 11 सूत्री मांगों पर जांच कर कार्रवाई का लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त किया।
जनकल्याणकारी योजनाओं में अनियमितता का आरोप
झामुमो बुधवार से अबुआ आवास, मनरेगा, जल-नल योजना, 15वें वित्त आयोग की राशि, बिजली बिल माफी समेत कई योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर धरना दे रहा था। तिसरी और धनवार प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भी इस धरने को समर्थन दिया।
मनरेगा और अबुआ आवास योजना की जांच की मांग पर अड़े कार्यकर्ता
शुक्रवार शाम करीब 5 बजे खोरीमहुआ एसडीएम के निर्देश पर एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति धरनास्थल पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। बातचीत के दौरान कार्यकर्ता मनरेगा और अबुआ आवास योजना में गड़बड़ी की जांच की मांग पर अड़े रहे।
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रखंड में जनकल्याणकारी योजनाओं में व्यापक स्तर पर धांधली हो रही है। उनका कहना था कि जब तक जांच शुरू नहीं होती, तब तक धरना समाप्त नहीं किया जाएगा।
प्रशासन ने दिया तीन सप्ताह में जांच का भरोसा
बाद में देर शाम प्रशासन की ओर से तीन सप्ताह के भीतर सभी शिकायतों की जांच कर कार्रवाई करने का लिखित आश्वासन दिया गया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
इस मौके पर एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि माध्यमिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए निर्धारित समय में सभी योजनाओं की जांच कर ली जाएगी। यदि किसी योजना में गड़बड़ी पाई गई तो सुधार का आदेश दिया जाएगा।
झामुमो ने दी चेतावनी – वादा पूरा नहीं हुआ तो फिर होगा आंदोलन
झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि यदि तय समय में जांच पूरी नहीं हुई और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, तो होली के बाद फिर से आंदोलन किया जाएगा।
धरना स्थल पर जुटे कई नेता और कार्यकर्ता
इस दौरान धरना स्थल पर पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, एजाज अहमद, मरगूब आलम, वहाब खान, सोनू कुमार, मो. नसीम समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।