तीन दिन अमृतसर तक जाएगी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस

Advertisements

तीन दिन अमृतसर तक जाएगी टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस

डीजे न्यूज, हाजीपुर: आधारभूत संरचना में विस्तार के क्रम में फिरोज मंडल के अमृतसर-पठानकोट रेल खण्ड पर बटाला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग हेतु एनआई कार्य किये जाने के कारण 02 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाएगी। देखिए विवरण:-

==आंशिक समापन :- 05, 07 एवं 09 मार्च, 2025 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।  06, 08 एवं 10 मार्च, 2025 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।

==आंशिक प्रारंभ: – 08, 10 एवं 12 मार्च, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा।  09, 11 एवं 13 मार्च, 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा।

 

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top