Advertisements




टीजेसीएमयू के महामंत्री सनत ने थामा बिजखामसं का दामन

डीजे न्यूज, धनबाद: श्रमिकों के हक व अधिकार की लड़ाई को धारदार बनाने के उद्देश्य से टीजेसीएमयू के महामंत्री सनत मुखर्जी एवं अनिल कुमार सिंह अपने समर्थकों के साथ बिजखामसं में शामिल हो गए। बुधवार को
धैया गोकुल बंग्लो में संघ के महामंत्री रणविजय सिंह ने सभी का स्वागत किया। संघ के महामंत्री रणविजय ने कहा कि इनलोगों के आने से संगठन सशक्त होगा तथा मजदूर समस्याओं के निराकरण की दिशा में प्रभावी कदम साबित होगा।



