टीबी रोग से मुक्ति के लिए समाज में जागरूकता जरूरी : रजनी शुभम 

Advertisements

टीबी रोग से मुक्ति के लिए समाज में जागरूकता जरूरी : रजनी शुभम 

ट्राई ने की पटना के 16,739 मरीजों की स्क्रीनिंग, 731 मरीजो में टीबी की पुष्टि   

सभी मरीजो को निश्शुल्क दवा, पोषण आहार किट और स्वास्थ्य सुझाव उपलब्ध करा रही संस्था 

डीजे न्यूज, पटना : एसबीआई फाउंडेशन द्वारा संचालित एसबीआई जीवनम परियोजना के अंतर्गत ट्राई संस्था के सहयोग से गुरुवार को पटना स्थित टीबीडीसी बिल्डिंग, अगमकुआ में टीबी रोगियो के लिए पोषण किट वितरण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट मैनेजर शम्मी शहजाद एवं सौरव कुमार ने किया। ट्राई संस्था के सीईओ रजनी शुभम ने अतिथियो का स्वागत बुके दे कर किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सीईओ रजनी शुभम ने बताया कि अभी तक पटना जिले में 16,739 मरीजों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। एक्स-रे और बलगम जांच के बाद उनमें से 731 मरीजो में टीबी की पुष्टि हुई है। इन सभी चिन्हित मरीजो को मुफ्त दवा, पोषण आहार किट और आवश्यक स्वास्थ्य सुझाव उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि टीबी रोग से मुक्ति के लक्ष्य को पाने के लिए हर संभव उपाय किए जा रहे हैं। यह समाज में जागरुकता लाकर ही किया जा सकता है। ट्राई संस्था के सचिव उत्पल दत्त ने बतया कि इस कार्यक्रम के दौरान कुल 50 टीबी रोगियों को पोषण किट दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देशय टीबी से पीड़ित मरीजो के पोषण स्तर में सुधार करना, उनके स्वस्थ होने की प्रक्रिया में तेजी लाना तथा समाज में टीबी जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरुकता फैलाना है। यह पहल मरीजों के मानसिक एवं सामाजिक सबल प्रदान करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में ट्राई संस्था के सीईओ रजनी सुभम, एसबीआई जीवनम से अमित कुमार, स्वास्थय विभाग से राज्य यक्ष्मा पादधिकारी बी के मिश्रा एवं सुनील कुमार, टीबीडीसी पटना से सीडीओ रजनीश चौधरी एवं एडिशनल डायरेक्टर माला श्रीवास्तव, डॉक्टर अविनाश कुमार (सिविल सर्जन, पटना), डॉक्टर अजय कुमार, डॉक्टर आनंद एवं स्वास्थय विभाग के अन्य सदस्य, ट्राई संस्था के पदाधिकारी तथा स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों उपस्थिति रही।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top