Advertisements

टाटा-गामहारिया रेलखंड में मेगा ब्लॉक, ट्रेनों के परिचालन में किया जायेगा बदलाव
डीजे न्यूज, धनबाद:
चक्रधरपुर मंडल के टाटा-गामहारिया रेलखंड में टीआरटी कार्य हेतु मेगा ब्लॉक के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया जायेगा। देखिए विवरण
15 जुलाई, 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 29 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 68086/ 68085 बरकाकाना- टाटा- बरकाकाना मेमू के परिचालन को निरस्त किया जाएगा।
15 जुलाई, 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 29 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13301 धनबाद- टाटा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आद्रा स्टेशन पर किया जाएगा।
15 जुलाई, 19 जुलाई, 22 जुलाई, 26 जुलाई, 29 जुलाई एवं 02 अगस्त को खुलने वाली गाड़ी संख्या 13302 टाटा- धनबाद एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ आद्रा स्टेशन से किया जाएगा।