
टाटा भेलाटांड कोलियरी शाखा में राकोमयू चुनाव को नामांकन कल
डीजे न्यूज, सिजुआ (धनबाद) :
टाटा भेलाटांड कोलियरी शाखा में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की 31 म ई को प्रस्तावित चुनाव को लेकर 22 म ई यानी गुरुवार को संभावित प्रत्याशी नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसी दिन नामांकन पत्रों की जांच, नामांकन वापसी, चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। इस बाबत यूनियन द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी अंजनी कुमार त्रिपाठी, हरेंद्र कुमार सिंह तथा शिवनंदन चौहान ने संयुक्त रूप से पत्र जारी किया है।
भेलाटांड कोलियरी कैंटीन में नामांकन की प्रक्रिया
नामांकन से लेकर चुनाव चिन्ह आवंटन तक की सारी प्रक्रिया भेलाटांड कोलियरी कैंटीन में पूरी होगी। यह प्रक्रिया सुबह 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक चलेगी।
31 म ई को चुनाव
टाटा समूह कार्यालय परिसर में 31 म ई को प्रातः 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक मतदान तथा टाटा समूह कार्यालय के कांफ्रेंस हाॅल में शाम 05:30 बजे से मतगणना शुरू होगी।
दस पदों के लिए चुनाव होगा
अध्यक्ष पद के लिए, उपाध्यक्ष पद के लिए चार, सचिव पद के लिए एक, सहायक सचिव पद के लिए तीन तथा कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए चुनाव होगा।