

तारापीठ से लौट रहे साइबर अपराधियों का गिरोह पुलिस के शिकंजे में
लाखों की सफारी कार जब्त, तीन हिरासत में, चार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार
डीजे न्यूज, बेंगाबाद (गिरिडीह) : लाखों की सफारी कार में सवार सात युवकों को बेंगाबाद पुलिस ने सोमवार की रात संदिग्ध हालात में पकड़ा। सभी युवक तारापीठ से पूजा कर लौट रहे थे। इसी दौरान बेंगाबाद टोल प्लाजा के पास पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और वाहन की तलाशी ली। इस बीच अचानक बिजली कट जाने से अफरातफरी मच गई और मौके का फायदा उठाकर चार युवक फरार हो गए। पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपैय गांव के छह युवक और नवडीहा ओपी क्षेत्र का एक युवक सफारी कार से तारापीठ गए थे। पूजा संपन्न कर सभी सोमवार रात लौट रहे थे कि तभी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि फरार चार युवकों में से दो साइबर अपराध में शामिल हो सकते हैं। बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन की जांच की गई है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है और फरार युवकों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
