तालाब सरकारी जमीन पर हो या रैयत के जमीन पर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है: डीसी 

Advertisements

तालाब सरकारी जमीन पर हो या रैयत के जमीन पर अतिक्रमण करना गैर कानूनी है: डीसी

डीजे न्यूज, धनबाद:

जल स्रोतों के संरक्षण, अतिक्रमण की रोकथाम तथा प्रदूषण मुक्त बनाए जाने को लेकर समाहरणालय के सभागार में सोमवार को टास्क फोर्स की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए डीसी

आदित्य रंजन ने अंचलवार सभी तालाबों, नदी व जलस्त्रोत की जानकारी संबंधित अंचलाधिकारी से प्राप्त की। साथ हीं तालाबों एवं आस पास के सरकारी जमीनों में हो रहे अतिक्रमण की जानकारी भी अंचलाधिकारी से हासिल की। इस दौरान झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल के क्षेत्र में पूर्व में बने तालाब में अतिक्रमण हो रखा है, जिसको लेकर बीसीसीएल को नोटिस भी किया गया है। वहीं राजा तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करनी है। उपायुक्त ने कहा कि तालाब चाहे सरकारी जमीन पर हो या रैयत के जमीन पर, उसे अतिक्रमण करना गैर कानूनी है। अगर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण किया जाता है तो उसे पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि जल स्रोतों तथा सरकारी भूमि का संरक्षण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिस भी तालाब की गहराई कम हो, उसका गहरीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ हीं जिस तालाब में जीर्णोद्धार की आवश्यकता है उसकी भी सूची बनाकर जिला को उपलब्ध कराएं।

मौके पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार समेत विभिन्न अंचल के अंचल अधिकारी, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार मौजूद थे।

 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top