
तालाब में मिला 10 वर्षीय बच्चे का शव, इलाके में मची सनसनी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद:
निचितपुर टाउनशिप के एक तालाब में मंगलवार को 10 वर्षीय बच्चे का शव उपलाता हुआ मिला। शव की पहचान निचितपुर निवासी राजू अंसारी के पुत्र समर अंसारी के रूप में हुई है। वह सोमवार से लापता था। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह तालाब के पास टहल रहे लोगों ने पानी में किसी चीज को देखा। करीब जाकर देखने पर पता चला कि वह एक बच्चे का शव है। इसकी सूचना तत्काल ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला।
परिजनों ने बताया कि समर अंसारी सोमवार की शाम घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद सुबह उसका शव तालाब में पाए जाने की सूचना मिली। समर तेतुलमारी स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में कक्षा चार का छात्र था।