
तालाब में डूबने से बीसीसीएल कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के साधोबाद गांव में शुक्रवार को बीसीसीएल कर्मी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। वह तेतुलमारी स्थित बीसीसीएल में कार्यरत था और दोपहर 2 बजे दूसरी पाली की ड्यूटी के लिए घर से निकला था। रास्ते में वह शौच के लिए रुका, तभी पैर फिसलने से तालाब में गिर गया और डूबने से उसकी जान चली गई।
स्थानीय लोगों ने दी परिजनों को सूचना
घटना के बाद ग्रामीणों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन तत्काल उसे एसएनएमसीएच अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिवार में शोक, गांव में मातम
मृतक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चों को छोड़ गया है। हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।