
तालाब के जीर्णोद्धार से सिंचाई, मछली पालन और जल संरक्षण में मिलेगा लाभ : मथुरा
राजगंज के महेशपुर पंचायत में सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास
डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद :
राजगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर पंचायत स्थित बोराबांध में सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक मथुरा प्रसाद ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं।
विकास कार्यों को मिलेगा गति : विधायक
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मथुरा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सरकारी तालाब के जीर्णोद्धार से ग्रामीणों को सिंचाई, मछली पालन और जल संरक्षण में लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
जनप्रतिनिधियों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम में महेशपुर पंचायत के मुखिया मनोज महतो, पंचायत समिति सदस्य सनीचर टुडू, विधायक प्रतिनिधि गोविंद महतो, सूरज कर्मकार, अनिल महतो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण और महिलाएं उपस्थित रहीं।
तालाब जीर्णोद्धार से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
मुखिया मनोज महतो ने बताया कि तालाब के जीर्णोद्धार से क्षेत्र में जल संकट से राहत मिलेगी और आसपास के किसानों को सिंचाई में सहायता मिलेगी। उन्होंने विधायक मथुरा प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे स्थानीय रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
ग्रामीणों ने तालाब के जीर्णोद्धार कार्य की सराहना की और इसे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।