Advertisements


तालाब का पानी ओवरफ्लो कर बस्ती में घुसा, ग्रामीण परेशान
डीजे न्यूज, बलियापुर(धनबाद): बारिश के पानी से सुरंगा बड़ा तालाब लबालब भर गया है। स्थिति यह है कि तालाब का पानी बगल स्थित बाउरी टोला में घुस गया। बस्ती में पानी घुस जाने से लोगों को घर से निकलने की समस्या उत्पन्न हो ग ई है। बस्ती वालों की समस्या को देखते हुए प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के नेतृत्व में मंगलवार को जेसीबी मशीन मंगवाया गया। मशीन से तालाब के पानी के निकासी द्वार की सफाई एवं उसे खोदकर ओवरफ्लो पानी को निकाला गया। इसके बाद बस्ती वालों को राहत मिली। इस कार्य में गांव के सामाजिक कार्यकर्ता विजय रजक, गोपाल बाउरी, समरेश देव, मुकेश बाउरी, सचिन रजक आदि का योगदान रहा।
