ताइक्वांडों में गोल्ड मेडल विजेता अलकामा अंसारी हुए सम्मानित

Advertisements

ताइक्वांडों में गोल्ड मेडल विजेता अलकामा अंसारी हुए सम्मानित

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो बुधवार को छाताबाद पहुंचे। विधायक ने राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल पाने वाले अलकामा अंसारी को सम्मानित किया। उन्होंने अलकामा की हौसला आफजाई करते उनके बेहतर भविष्य की कामना की। बीते माह रांची के खेल गांव में आयोजित चैंपियनशिप में अलकामा ने स्वर्ण पदक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मौके पर मो. अलकामा के पिता मो. इकराम, बड़े पापा मो. तिजामुद्दीन अंसारी, मो. परवेज, झामुमो नेता दयाल महतो, बसंत महतो, मनोज महतो, सुमित महतो, आनंद महतो, शकील अहमद, परवेज इकबाल, मो. दानिश, मो. फैजल, मो. हुजैफा, मो. अमजद,  मो. साहेब, मो. शदाब आदि उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top