स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की समय-सारणी तय, हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व

Advertisements

स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की समय-सारणी तय, हर्षोल्लास से मनाया जाएगा राष्ट्रीय पर्व

पीरटांड़ की खबरें

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह) : स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोतोलन की समय-सारणी तय की गई और इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा हुई।

बैठक में बीडीओ मनोज मरांडी, सीओ गिरजानंद किस्कू, उपप्रमुख महेंद्र प्रसाद महतो समेत प्रखंड के पदाधिकारी, कर्मी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सभी ने आपसी समन्वय के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया।

जलेबिया घाटी में कार और पिकअप में टक्कर, यात्री बाल-बाल बचे

पीरटांड़ (गिरिडीह): थाना क्षेत्र के डुमरी-गिरिडीह मुख्य पथ स्थित जलेबिया घाटी में शुक्रवार दोपहर एक कार और पिकअप गाड़ी की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में किसी को चोट नहीं आई, लेकिन स्विफ्ट कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

जानकारी के अनुसार, स्विफ्ट कार कोलकाता से आ रही थी, जबकि पिकअप गिरिडीह से फुसरो की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे रुक गए और यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए।

सूचना मिलते ही पीरटांड़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को थाना ले आई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top