





स्वतंत्रता दिवस पर डीसी रामनिवास यादव की जिलेवासियों को शुभकामनाएं, देशभक्ति और भाईचारे का संकल्प लेने का आह्वान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी रामनिवास यादव ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलेवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस का यह पावन पर्व हमें राष्ट्रभक्ति, देशप्रेम और भाईचारे की भावना के साथ एकजुट होकर कार्य करने की प्रेरणा देता है।
उपायुक्त ने अपील की कि इस अवसर पर हम सभी राष्ट्र के प्रति सेवा, समर्पण और देशभक्ति का संकल्प लें। साथ ही जिले की उन्नति और विकास में जिला प्रशासन को हरसंभव सहयोग प्रदान करें। उन्होंने शिक्षकों और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को राष्ट्रध्वज का महत्व बताएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है, जिसे अनेक संघर्षों और बलिदानों के बाद प्राप्त किया गया है, इसलिए यह दिन हम सभी के लिए गर्व का है।















































