
स्वरोजगार के लिए महिलाओं को मिला कास्मेटिक की सामग्री
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बंधन कुंन्ननगर एवं प्लेज संस्था कोलकाता के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को भीखराजपुर में कार्यक्रम आयोजित कर स्वरोजगार के लिए जरूरतमंद महिलाओं के बीच कॉस्मेटिक सामानों का वितरण किया गया। संस्था के विकास दे सरकार ने बताया कि संस्था गरीब महिला, विकलांग एवं लाचार महिलाओं को कॉस्मेटिक आदि सामान मुफ्त में देकर उनके लिए रोजगार सृजन का काम करती है। अंजली देवी, ब्लू देवी, संजुड़ा कुमारी, मांडू गोराय, भादू देवी, सीमा कुमारी आदि को कॉस्मेटिक सामानों के पैकेट बिक्री के लिए प्रदान किए गए । महिलाएं सामानों का बिक्री कर उससे होने वाली आमदनी से अपनी स्वरोजगार को आगे बढ़ाएंगी। मौके पर मो मुस्ताक आलम ने महिलाओं के बीच सामग्रियों का वितरण किया। संस्था के विधान दास, इशहाक मलिक आदि थे।