Advertisements


























































स्वर्णकार कारीगर संघ का दो दिनी निर्जला उपवास शुरू

डीजे न्यूज, धनबाद: स्वर्णकार कारीगर संघ के बैनर तले कारीगरों ने दो दिवसीय अनशन गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर शुरू किया।
गोल्ड कंट्रोल एक्ट एवं एक्साइज ड्यूटी लगाने के लिए तथा सोना चांदी को शेयर मार्केट से हटवाने के लिए साथ ही सोना एवं चांदी के सभी व्यापारियों एवं कारीगरों के पास मात्र 100 ग्राम सोना एवं 5 किलो चांदी रखने का भारत सरकार द्वारा जारी आदेश के विरोध में अनशन शुरु किया गया है। संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार स्वर्णकार, राजेश कुमार स्वर्णकार, संजय कुमार स्वर्णकार, संदीप कुमार सोनी, श्याम सुंदर वर्मा, मदन लाल वर्मा, गोपाल वर्मा, दिलीप बर्मन, सागर कुमार सोनी, सिंटू कुमार स्वर्णकार आदि थे।



