
सवर्ण मोर्चा गिरिडीह ने मनाया होली मिलन समारोह, सवर्ण आयोग गठन की उठी मांग
डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह): रविवार को सवर्ण मोर्चा गिरिडीह का होली मिलन समारोह बराकर शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मोर्चा के सदस्यों की बैठक से हुई, जिसमें सवर्ण आयोग के गठन की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही आगामी 27 अप्रैल 2025 को जिला स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में वक्ताओं ने सवर्ण समाज के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने सरकार से मांग की कि सवर्ण आयोग का गठन शीघ्र किया जाए, ताकि समाज के लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके।
बैठक के बाद हुआ होली मिलन समारोह
बैठक के बाद होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने समाज में समरसता बनाए रखने का संकल्प लिया।
ये लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव सिंह, शरत भक्त, केशव पाठक, आदित्य पांडेय, पंचम सिंह, विकास तिवारी, रौनक राय, रंजीत कुमार, गोपाल जी, नीतीश कुमार, प्रदीप कुमार सिंह, मनोज कुमार शर्मा, प्रभाकर पांडेय, देवेंद्र कुमार, प्रशांत तिवारी, अनिकेत तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
आगामी योजनाओं पर चर्चा
बैठक में सवर्ण मोर्चा के सदस्यों ने आगामी जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने की रूपरेखा तैयार की। वक्ताओं ने समाज के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
कार्यक्रम का समापन आपसी सौहार्द और एकता के संदेश के साथ हुआ।