


स्वदेशी खरीदने व बेचने की अपील
डीजे न्यूज, धनबाद: जीएसटी में सुधार के उपलक्ष्य में बुधवार को पार्क मार्केट, हीरापुर सहित अन्य बाजारों में जीएसटी बचत उत्सव के साथ स्वदेशी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विधायक राज सिन्हा सिन्हा ने आमजन एवं दुकानदारों से मिलकर स्वदेशी खरीदने- बेचने एवं अपनाने का आग्रह किया। विधायक ने जीएसटी रिफॉर्म की चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य न केवल जनता को जीएसटी से जुड़ी बचत योजनाओं की जानकारी देना है, बल्कि स्थानीय व्यापार के बढावें हेतु लोगों को जागरुक भी करना है। बचत उत्सव अब केवल एक योजना नहीं बल्कि जन आंदोलन का रूप ले चुका है। मौके पर जिला महामन्त्री मानस प्रसून, जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी, रीता यादव, सदर मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, निर्मल प्रधान, उमेश सिंह, श्रवण झा, किरण सिंह, श्याम वर्मा, आशा पांडेय, अनुपम शरण, जितेंद्र मालाकार, देवाशीष हाजरा, माइकल कुमार, राजीव सिंह, अमित शाहू, मनोज रिंकू, लड्डू सिंह, अमित तिवारी, भाजयुमो अध्यक्ष अमित विशाक आदि मौजूद थे।
