स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन

Advertisements

स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन
डीजे न्हूज, धनबाद: धनबाद नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान का समापन गुरुवार को हुआ। यह अभियान  17 सितम्बर से निरंतर  चलाया जा रहा था और 02 अक्टूबर को गांधी जयंती के पावन अवसर पर इसका औपचारिक समापन किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने सभी सफाई मित्रों, पर्यवेक्षकों, निरीक्षकों एवं निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी अथक मेहनत और समर्पण भाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष दुर्गा पूजा के आयोजन के साथ-साथ यह अभियान चलाया गया और हमारे सफाई मित्रों ने दिन-रात अथक परिश्रम कर शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं व्यवस्थित बनाए रखा। सभी पूजा पंडालों की नियमित सफाई, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन सुनिश्चित किया गया, जिसके परिणामस्वरूप शहरवासियों ने उत्सव का आनंद स्वच्छ वातावरण में लिया।
इस अवसर पर नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को प्रतीक स्वरूप उपहार भी वितरित किए गए। नगर आयुक्त ने यह भी बताया कि स्वच्छता ही सेवा का यह अभियान आगे भी शहर की जीवनशैली का हिस्सा बनेगा तथा नगर निगम “स्वच्छ धनबाद” के लक्ष्य को पूरा करने हेतु दृढ़संकल्पित है।
नगर आयुक्त ने आगामी त्योहारों को देखते हुए नगर वासियों से शहर को स्वच्छ रखने की अपील भी की है। उन्होंने तालाबों, नदियों और बाकी जलाशयों को साफ रखने की महत्ता पर विशेष जोर दिया है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top