

स्वच्छ गंगा के लिए बराकर व दामोदर का भी स्वच्छ होना जरूरी : राजू कुमार
टुंडी में जल सहियाओं के कार्यशाला का समापन, स्वच्छता पर जोर
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड मुख्यालय में चल रहे जल सहियाओं के दो दिवसीय कार्यशाला का मंगलवार को समापन हुआ। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छ मॉडल पंचायत बनाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
नमामि गंगे के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजू कुमार ने गंगा नदी को साफ रखने के लिए बताकर, दामोदर आदि सहायक नदियों को साफ रखने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल सहियाओं की भूमिका इस कार्य में बहुत महत्वपूर्ण है, और उन्हें अपने क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया।
टुंडी बीडीओ विशाल कुमार पांडेय ने स्वच्छता जागरूकता के लिए जल सहियाओं के साथ मिलकर प्रखंड परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है, और हमें इसे अपने दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर विकाश कुमार, पवन गुप्ता, प्रेम सिन्हा आदि उपस्थित थे। कार्यशाला में जल सहियाओं ने स्वच्छता के प्रति अपने विचार साझा किए और अपने क्षेत्र में स्वच्छता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
