
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के सर्वेक्षण में पंचायत स्तर तक की जिम्मेदारी तय
डीजे न्यूज, तिसरी,(गिरिडीह) : स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण को लेकर तिसरी प्रखंड सभागार में शनिवार को समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनीष कुमार ने की। इस मौके पर जल सहिया, मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, 20 सूत्री कार्यक्रम के अध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बीडीओ मनीष कुमार ने बैठक में कहा कि प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, सरकारी विद्यालयों और डब्ल्यूपीयू (WPU)केंद्रों की स्वच्छता व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया जाना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जारी सर्वेक्षण में पंचायत स्तर तक की जिम्मेदारी तय है, इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने निर्देश दिया कि पंचायतों में साफ-सफाई की नियमित मॉनिटरिंग हो और ग्रामीण स्तर पर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाए। सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और तय समय सीमा में तैयारियों को पूरा करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति की जानकारी दी और जरूरी सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक का उद्देश्य स्वच्छता रैंकिंग में प्रखंड की स्थिति बेहतर बनाना और ग्राम स्तर तक साफ-सुथरे माहौल को बढ़ावा देना रहा।