



स्वच्छ और शुद्ध पेयजल की योजना का काम तय समय पर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करें : रामनिवास यादव

योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
समाहरणालय सभागार में आयोजित जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 और जल जीवन मिशन के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता और शुद्ध पेयजल से जुड़ी हर योजना का काम तय समय पर और पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए।
बैठक में व्यक्तिगत शौचालय, हर घर नल से जल, कचरा प्रबंधन, पानी की गुणवत्ता जांच और रखरखाव से संबंधित बिंदुओं पर अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी कनीय अभियंताओं और वॉश कोऑर्डिनेटरों को हर महीने ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक कराने और फील्ड निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया।
ई-कार्ट, कचरा उठाव वाहन, सामुदायिक शौचालय, कंपोस्ट पिट, सोख्ता गड्ढा और प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की स्थिति की भी समीक्षा की गई। जलापूर्ति से जुड़ी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
प्रोजेक्ट GARV के तहत गांडेय क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन मजबूत करने, प्लास्टिक वेस्ट यूनिट और बायोगैस प्लांट शीघ्र शुरू कराने तथा बाजार क्षेत्रों को सिंगल-यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने पर विशेष बल दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, कार्यपालक अभियंता, यूनिसेफ प्रतिनिधि, जिला एवं प्रखंड समन्वयक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।



