
स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची रघुनाथपुर एवं थलवाडीह, ब्लीचिंग पाउडर का किया छिड़काव
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद:
रघुनाथपुर एवं थलवाडीह गांव में पिछले दिनों डायरिया मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम हरकत में आई थी। जिला महामारी टीम ने दोनों गांव का दौरा किया था। ग्रामीणों से मिलकर जानकारी लेते हुए आवश्यक दवाएं और सलाह दे रही थी। शनिवार को भी लगातार चौथे दिन स्वास्थ्य विभाग की टीम दोनों गांव में पहुंची। जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। पिछले दिनों डायरिया से पीड़ित तीन मरीज इलाज के लिए एसएनएनएमसीएच धनबाद में भर्ती थे। वे भी स्वस्थ हो घर वापस लौट आए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रघुनाथपुर के चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर विकास राणा ने बताया कि दोनों गांव पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। पीड़ित मरीज स्वस्थ हो कर घर वापस लौट आए हैं। अब गांव में कोई भी डायरिया पीड़ित मरीज नहीं है। फिर भी लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। रक्षाबंधन के दिन भी गांव पहुंच कर ग्रामीणों से आवश्यक जानकारी ली गई और जगह-जगह ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। दोनों गांव पर अभी विशेष नजर बनाए हुए हैं।