


स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची डायरिया प्रभावित भेलाटांड़,
चिकित्सकों ने की ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच,
ब्लिचिंग पाउडर का किया गया छिड़काव
डीजे न्यूज, सिजुआ(धनबाद): धनबाद के स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को नगर निगम अंर्तगत वार्ड छह के डायरिया प्रभावित भेलाटांड़ बस्ती पहुंची। टीम ने बस्ती का दौरा किया। प्रभावित परिवार के लोगों से बातचीत की। टीम में शामिल चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने बस्ती के कुआं, जलाशयों का जायजा लिया। कर्मियों ने ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।
शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच
टीम ने शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जरूरतमंद मरीजों के बीच दवाइयों का वितरण किया गया। चिकित्सकों ने स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए पानी उबालकर पीने, ब्लिचिंग पाउडर का नियमित छिड़काव करने की सलाह दी।
प्रभावित ग्रामीण
भेलाटांड़ बस्ती के डायरिया प्रभावित 20 मरीजों में से 18 को अस्पताल से घर भेज दिया गया है, जबकि दो का इलाज अभी भी चल रहा है। बस्ती के रवि महतो का इलाज चौधरी नर्सिंग होम कतरास में चल रहा है। जीतू महतो टाटा जामाडोबा अस्पताल में भर्ती हैं।
अस्पताल से स्वस्थ लाभ कर घर लौटने वालों में
गंगा देवी, बिजली देवी,  अमन कुमार महतो, मधु कुमारी, नीतू कुमारी, पीयूष महतो, प्रिया कुमारी, रोहन महतो, धीरन महतो, माणिक कालिंदी, सोनिया कुमारी, सुषमा देवी, पार्वती देवी, लक्ष्मी देवी, गीता देवी, खुशबू देवी, नंदनी कुमारी तथा राशि कुमारी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की टीम में डा. नीतीश, टीएसएफ के डा. पार्थो आदि थे।
