स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उठाएं ठोस कदम : रामनिवास यादव

Advertisements

स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उठाएं ठोस कदम : रामनिवास यादव

स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक, लिए गए कई निर्णय

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने के उद्देश्य से उपायुक्त रामनिवास यादव ने गुरुवार को सदर अस्पताल सभागार में अस्पताल प्रबंधक समिति एवं रक्त केंद्र से संबंधित बैठक की। बैठक में उपायुक्त रामनिवास यादव

ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुगम बनाने पर विशेष जोर दिया। इस दौरान सदर अस्पताल समेत सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अस्पताल प्रबंधन की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उपायुक्त रामनिवास यादव ने सदर अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ की संख्या, चिकित्सकों की उपस्थिति तथा नियमित मॉनिटरिंग, दवाओं की उपलब्धता, संसाधनों की उपलब्धता, अस्पताल की नियमित साफ-सफाई, महिला चिकित्सकों/नर्सों की उपस्थिति, ओपीडी का संचालन एवं रख-रखाव, आयुष्मान भारत के तहत लाभान्वित संख्या, ब्लड बैंक का संचालन समेत विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा कर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुगम बनाने का निर्देश दिया।

 

मरीजों को मिले सुगम स्वास्थ्य सेवाएं : उपायुक्त

उपायुक्त रामनिवास यादव ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं को सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सुगमता पूर्वक पहुंचाना हमारी प्रमुख प्राथमिकताओं में से एक है। मरीजों को सुगम तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिले, सभी संबंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही और कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सबकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और उन्हें और अधिक सुलभ बनाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया।

 

अस्पताल प्रबंधक समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित

 

अस्पताल प्रबंधक समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिनमें सदर अस्पताल, गिरिडीह एवं मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह में OT इंस्ट्रूमेंट क्रय करने, OPD भवन में आपातकालीन सेवा कक्ष में सुधार कार्य, सदर अस्पताल के सामान्य OT का मरम्मति एवं रंग-रोगन, विशेषज्ञ चिकित्सकों के OPD हेतु सुधार कार्य, मातृत्व शिशु स्वास्थ्य इकाई चैताडीह भवन में विभिन्न सुधार कार्य, स्टाफ नर्स की आउटसोर्सिंग से नियुक्ति, आयुष्मान भारत के तहत सुविधाओं के लिए आयुष्मान मित्र रखने, चिकित्सा उपकरणों की खरीद समेत विभिन्न प्रस्ताव शामिल हैं।

बैठक में विधायक, प्रतिनिधि, सिविल सर्जन, अस्पताल उपाधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी, रक्त केंद्र, चेयरमैन, रेडक्रॉस सोसायटी, यूनिसेफ प्रतिनिधि, औषधि निरीक्षक, IMA प्रतिनिधि, डीपीएम, एनएचएम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top