





स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : उपायुक्त रामनिवास यादव

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
जिला उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन (PM ABHIM) और 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत चल रहे कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सजगता और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।
बैठक में उपायुक्त ने सीएचसी-एचएससी निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए एन.आर.ई.पी., विशेष प्रमंडल एवं भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं को निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने चेतावनी दी कि कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी अस्पतालों में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए, ताकि आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं निर्बाध रूप से मिल सकें। साथ ही उन्होंने नियमित टीकाकरण, बच्चों की वजन मापी, संस्थागत प्रसव, टीबी उन्मूलन, ई-संजीवनी पोर्टल, एनीमिया मुक्त भारत अभियान और टीबी मुक्त पंचायत जैसी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों की शत-प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा उपायुक्त रामनिवास यादव ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। यह विशेष अभियान 10 नवंबर से 26 नवंबर तक जिलेभर में चलाया जाएगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, एन.आर.ई.पी.), सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. अमित तिवारी, SMO (WHO), DPM (NHM) सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
