Advertisements


स्वास्थ्य केंद्र में घुसा पानी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
शनिवार को दिन भर हुई झमाझम बारिश से बलियापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पानी जमा हो गया। स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी कक्ष में भी बारिश का पानी घुस गया, जिससे स्वास्थ्य जांच हेतु आए लोगों एवं डॉक्टरों व कर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र का नए भवन की स्वीकृति हो गई है। नया भवन बन जाने से समस्याएं दूर हो जाएगी।
