



सुशासन सप्ताह को लेकर प्रशासन गांव की ओर विषय पर कार्यशाला आयोजित

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार उपविकास आयुक्त देवघर पियूष सिन्हा की अध्यक्षता में सुशासन सप्ताह – प्रशासन गांव की ओर विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त ने 19 दिसंबर से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुशासन सप्ताह के तहत प्राप्त सभी आवेदनों का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करें, ताकि राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना प्रशासन गांव की ओर का लाभ आम जनता तक पहुंच सके।
प्रमाण पत्र, भूमि मामलों व श्रमिक पंजीकरण पर दिए गए आवश्यक निर्देश
कार्यशाला के दौरान उपविकास आयुक्त ने जाति, आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र से संबंधित विभिन्न अंचलों से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की तथा अंचलाधिकारियों को लंबित आवेदनों का शीघ्र निष्पादन कर प्रगति प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भू-मापी, ऑनलाइन लगान सुधार, म्युटेशन, केसीसी, मनरेगा, आयुष्मान कार्ड एवं 15वें वित्त आयोग से संबंधित मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
कार्यशाला के माध्यम से श्रम अधीक्षक देवघर को यह निर्देश दिया गया कि जिले के सभी प्रवासी, कामगार एवं असंगठित श्रमिकों का श्रमधन पोर्टल पर पंजीकरण कर विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय को उपलब्ध कराएं, ताकि जिले से बाहर कार्यरत श्रमिकों का सटीक आंकड़ा तैयार किया जा सके और किसी दुर्घटना की स्थिति में उन्हें राज्य सरकार की ओर से मुआवजा एवं अन्य लाभ मिल सके।
कार्यशाला में अपर समाहर्ता देवघर हीरा कुमार, उपनगर आयुक्त सागरी बराल, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रीति लता किस्कू, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी वीणा रानी टुड्डू, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रंजना कुमारी सहित सभी अंचलों के अंचलाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
