
सुरुंगा में रेलवे के रास्ता बंद किए जाने पर ग्रामीणों ने किया जोरदार विरोध
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : प्रधानखंटा-सिंदरी रेलखंड पर सुरुंगा के पास बजरंगबली मंदिर से कुम्हार टोला जाने वाले रास्ते को रेलवे विभाग द्वारा बंद किए जाने के खिलाफ आज शनिवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने रेल प्रशासन के खिलाफ घंटों नारेबाजी की और रास्ता बंद किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की।
सूचना पाकर प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सुरुंगा रेलवे लाइन के पास एकत्रित हुए और रेलवे अधिकारियों से रास्ता बंद करने की कार्रवाई रोकने की मांग की। स्थिति को बिगड़ते देख रेलवे के आरटीओ अभिमन्यु कुमार, असिस्टेंट इंजीनियर और सीनियर सेक्शनल इंजीनियर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का आक्रोश इस बात को लेकर था कि बजरंगबली मंदिर से कुम्हार टोला और आसपास के गांवों तक जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। एंबुलेंस और अन्य आवश्यक वाहनों को भी इसी रेलवे लाइन को पार कर जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने कहा कि जब से यह रेलवे लाइन बनी है, तब से लोग इसी रास्ते से आ-जा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि रेलवे द्वारा यह रास्ता हमेशा के लिए बंद कर दिया गया, तो लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए रेलवे अधिकारियों ने रास्ता बंद करने की कार्रवाई को तत्काल स्थगित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए।
प्रदर्शन में शामिल प्रमुख ग्रामीणों में सनातन रविदास, विजय रजक, बसु कुंभकार, रंजीत कुंभकार, पारस कुंभकार, राधेश्याम रजक, दीपक रजक, अभिमन्यु रजक, बबलू कुंभकार, सुनील कुंभकार, उत्तम महावीर, संजय कालिंदी, बिरजू राय और वीरू कालिंदी समेत सैकड़ों लोग शामिल थे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि रेलवे ने दोबारा रास्ता बंद करने की कोशिश की, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।