

























































सुरक्षित जगह बसाने की व्यवस्था करें प्रबंधन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): कतरास के केशलपुर कुम्हार बस्ती में सोमवार को ग्रामीणों की बैठक भाकपा-माले शाखा सचिव शंकर प्रजापति की अध्यक्षता में हुई।
भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि बीते दिनों हुई भू-धसान की घटना के कारण ग्रामीण काफी भयभीत एवं आतंकित है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि डरने की कोई बात नहीं है। संघर्ष करने के लिए तैयार रहें।
उन्होंने बीसीसीएल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा कि ग्रामीण दो साल से संघर्षरत है । सुरक्षित पुनर्वास एवं उचित मुआवजा दिया जाए। सुरक्षित जगह में पुनर्वास की गारंटी किया जाए। उन्होंने कहा कि झरिया एक्शन प्लान के तहत ग्रामीणों को पुनर्वास किया जाए। बैठक में भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता कार्तिक महतो, कपूर पंडित, शिव पंडित, बजरंगी पंडित, टिंकू पंडित आदि उपस्थित थे।



