


सुरक्षा-प्रकाश की व्यवस्था सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन पर उतरे नागरिक,
नागरिक एकता मंच के बैनर तले किया प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): सड़क पर मृत जानवर फेंक देने, सड़क मरम्मत, छीनतई पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर नागरिक एकता मंच के बैनर तले नागरिक गुरुवार को आंदोलन पर उतर आए। नागरिकों ने सार्वजनिक पुराना रक्षा काली मंदिर के पास विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सड़क पर ही मृत जानवर को फेंक दिया जाता है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होगी है। झरिया-लोदना सड़क पर सुरक्षा की व्यवस्था नहीं रहने से छीनतई की घटनाएं बढ़ गई है। वे अविलंब सड़क की मरम्मती और प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दे रहे थे। इस बाबत बीसीसीएल महाप्रबंधक और लोदना थाना प्रभारी को पत्र मांगपत्र सौंपा गया। मंच के संस्थापक सुरेश प्रसाद गुप्ता, संयोजक नागेश्वर पासवान, यदु पासवान, बिहारी लाल चौहान, मुनीलाल राम, कुंदन पासवान, रामानंद पासवान, सूरज पासवान, एसके निषाद, मोहम्मद शहादत हुसैन, सागर मोहम्मद, मोहम्मद नवाब अहमद, विक्की कुमार पासवान, प्रकाश भुईयां, कालेश्वर कुमार मांझी, शुभम कुमार , मोहम्मद अली अहमद आदि उपस्थित थे।

