Advertisements

सुरंगा व परसबनिया तालाब के जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिलने से ग्रामीणों में हर्ष
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
परसबनिया स्थित बड़ा तालाब एवं सुरुंगा तालाब का जीर्णोद्धार व सौंदर्यकरण का कार्य की स्वीकृति मिलने से दोनों पंचायत के ग्रामीणों में हर्ष है। ग्रामीणों ने विधायक चंद्रदेव महतो एवं प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी को बधाई दी है। ग्रामीणों का कहना है कि विधायक एवं प्रखंड प्रमुख उक्त तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए हमेशा प्रयासत रहे। सुरुंगा के विजय रजक, राधेश्याम रजक आदि का कहना है कि तालाबों के जीणोद्धार हो जाने से किसानों को सिंचाई के लिए सुविधा होगी। लोगों को नहाने धोने के साथ-साथ मछली पालन का व्यवसाय भी फलने फूलने लगेगा।