Advertisements

सुरंगा में सियार का आतंक, दो को किया जख्मी
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
सुरुंगा के बदरो बाउरी टोला के ग्रामीण इन दोनों सियार के आतंक से भयभीत हैं। सियार ने रविवार को बस्ती के शुभम बाउरी एवं कला कुमारी के ऊपर हमला कर दिया। सियार के हमले से दोनों जख्मी हो ग ए। दोनों जख्मी को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के अनुसार बस्ती के अगल-बगल सियारो का झुंड दिन रात मंडराता रहता है। सियार कभी-कभी घरों में भी घुस जाते हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पंचायत के मुखिया विजय कालिंदी ने बलियापुर के अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गांव में सियार के आतंक से मुक्त कराने की मांग किया है।