


सुंदरकांड पाठ व हनुमान चालीस पाठ से माहौल हुआ भक्तिमय
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदरथ अजर बिहारी, राम सिया राम जय जय राम सिया राम आदि के उच्चारण से तिसरा का इलाका गुंजायमान हो उठा।
मौका था चांद कुइयां कॉलोनी में आयोजित सुंदरकांड पाठ एवं हनुमान आराधना का। शुभारंभ आचार्य अनिल पाठक एवं मानस व्यास मंटू राय के द्वारा हनुमान जी की पूजा अर्चना से हुई। यजमान के रूप में अमन पांडेय थे।

इसके बाद एक से बढ़कर एक संगीतमयी भक्ति गीतों की प्रस्तुति से माहौल भक्तिमय हो उठा।
वाद्य यंत्र नाल व बेंजू पर थिरक रही कलाकारों की उंगलियों से सभी भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
आचार्य ने बताया कि इस तरह के आयोजन से भक्ति के साथ-साथ शक्ति मिलती है। आसपास वातावरण शुद्ध होता है। कलयुग में हनुमान जी का बहुत महत्व है। जहां भी पूजा प्रारंभ होती है आसपास किसी भी प्रकार का विघ्न बाधा उत्पन्न नहीं होती है। प्राणियों में सद्भावना के साथ-साथ स्वस्थ जीवन व्यतीत होता है। इसके बाद मकुंदा के रोबिन मिस्त्री के माध्यम से बालक भोजन एवं महाप्रसाद का आयोजन किया गया। सैंकड़ों लोग बालक भोजन का आनंद लिया।
आयोजन समिति की ओर से आचार्य एवं मंटू व्यास की टीम के सदस्यों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर समिति के विजय सिंह, बनवारी सिंह, धनंजय सिंह, संतोष मिश्रा, कन्हाई सिंह, प्रभाष, सिंह, कृष्ण सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र कुमार, शंकर सिंह, धनंजय सिंह, रोमित कुमार, पप्पू सिंह, उमाशंकर पांडे, कुणाल उदय भट्ट, अभय भट्ट, अजय भट्ट, मनोज शर्मा, रिशु किशु, सूरज, अभिषेक सिंह, जीत रवि कुमार, संतोष सिंह, सुषमा सिंह, रेखा भट्ट, मंगल कुमार, प्रेमशिला देवी, झुन्नु देवी, सविता देवी, प्रिया कुमारी, संदीप कुमार, सृष्टि पीयूष कुमार आदि भक्त थे।
